दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर तकरीबन 35 वाहन आपस में में भिड़े; कई लोग घायल हुए
गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में मेरठ से चलकर दिल्ली की ओर जा रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। कई कारों के आपस में टकराने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दर्जनों गाड़ियों के आपस में भिड़ जाने का वाकया सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, मेरठ से आ रहा कैंटर चालक रायबरेली निवासी हरीकेश ने गाड़ी से टकराने के बाद जब नीचे उतर कर देखा तो पीछे से आ रही कार की चपेट में आ गया और उछलकर दूर जा गिरा। उसके बाद पीछे वाहन भिड़ते चले गये।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कम से कम 50-60 वाहन आगे पीछे भिड़े। पुलिस के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे घने कोहरे से कम दिखने पर घटना घटी हैं। कैंटर चालक हरीकेश डासना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत ठीक बताई जा रही है। बाकि दूसरे घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।