एडीजी एनसीसी उ०प्र० ने किया एनसीसी ग्रुप मुख्यालय एवं वाहिनियों का निरीक्षण

ग़ाज़ियाबाद: अपर महानिदेशक एनसीसी निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश मेजर जनरल विक्रम कुमार के द्वारा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय ग़ाज़ियाबाद का निरीक्षण किया गया।इस दौरान ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर शलभ सोनल के द्वारा ग्रुप के अधीनस्थ वाहिनियों में संचालित हो रही एनसीसी गतिविधियों के बारे में अवगत कराते हुए जनरल कुमार को विस्तृत जानकारी दी ओर कैडेट्स के द्वारा किए जा रहे विभिन्न क्रिया कलापों के बारे में बताया।
इसके उपरांत ग़ाज़ियाबाद ग्रुप मुख्यालय के अधीनस्थ वाहिनियों 13 उत्तर प्रदेश कन्या वाहिनी गाज़ियाबाद एवं 37 यू पी वाहिनी ग़ाज़ियाबाद के वार्षिक निरीक्षण एनसीसी निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार के द्वारा किया गया । कमान अधिकारी 37 यू पी वाहिनी कर्नल समीर चौधरी तथा 13 उत्तर प्रदेश कन्या वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल कुश वीर नंदा के द्वारा अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार व ग्रुप कमांडर गाज़ियाबाद ब्रिगेडियर सलभ सोनल का स्वागत किया गया।



कैडेटस के द्वारा अपर महानिदेशक को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर जनरल विक्रम कुमार द्वारा कैडेट्स को समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में मदद करने ,अच्छे नागरिक बनने, पौधारोपण करने एवं पर्यावरण को संरक्षित रखकर राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा से जुड़कर राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया । साथ ही मेजर जनरल कुमार के द्वारा 13 उत्तर प्रदेश कन्या वाहिनी एवं 35 यू पी वाहिनी एन सी सी मोदीनगर के प्रतिभाशाली कैडेट्स से मुलाक़ात की एवं उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के उपरांत एन सी सी गतिविधियों से रुबरु होते हुए जनरल कुमार ने वाहिनियों की प्रशासनिक व्यवस्था एवं कैडेट्स को दिए जा रहे प्रशिक्षण की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए एन सी सी अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कैडेट्स और युवाओं को राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा में आकर अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
इस मौक़े पर 35 यू पी वाहिनी मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा , सूबेदार मेजर निर्मल सिंह, सूबेदार मेजर राजेश सिंह, ले० पूरन सिंह, ले०सुरेंद्र सिंह ,ले० रविन्द्र, लै सतीश कुमार ,चीफ़ ऑफ़िसर आर के शुक्ला, के ज़ी मौर्या , ए एन ओ, जी सी आइ, पी आइ स्टाफ़ और सिविल स्टाफ़ के साथ 35 यू पी वाहिनी मोदीनगर के एन सी सी अधिकारी कैप्टन प्रवीण जैनर उपस्थित रहे।