देहरादून: आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने केन्द्र सरकार के बुधवार को संसद में पेश बजट को उबाऊ व निराशाजनक बजट बताया।
उन्होंने कहा कि इस बजट में ना तो रोजगार की बात हुई न युवाओं के लिए राहत और न किसानों को राहत देने की कोशिश की गई है।
शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बजट में बीते वर्ष की अपेक्षा कटौती कर दी गई है। यही नही मनरेगा के बजट पर भी कैची चलाने का काम किया सरकार ने।
आप प्रवक्ता ने कहा इसके साथ ही इस बजट में ग्रहणीयो के लिए कुछ भी ना होने पर चिंता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि ग्रहणीयों के लिए कोई भी ऐसी सौगात नहीं है जिससे इस बढ़ती महंगाई में वह अपना गुजर-बसर ठीक तरीके से कर सकें । युवाओं की अनदेखी की गई जोकि निंदनीय है उन्होंने कहा मोदी जी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था क्या वह जुमला था ?
उन्होंने कहा आमजन के लिए यह बजट निराशाजनक है। कागज के फूलो का गुलदस्ता है ये बजट जिसकी ख़ुशबू से आम जन नही महक सकता।