राजनगर एक्सटेंशन में आधार अपडेशन कैंप का आयोजन

गाजियाबाद: फ्लैट ओनर्स फेडरेशन राजनगर एक्सटेंशन इकाई द्वारा राजनगर स्थित विभिन्न सोसाइटीज में डाक विभाग के सहयोग से आधार अपडेशन और डाक विभाग की अन्य लाभकारी योजनाओं से संबंधित कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अगला दो दिवसीय आधार कैंप 10 अगस्त और 11 अगस्त, 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक गुलमोहर गार्डन सोसाइटी के क्लब हाउस में आयोजित किया जाएगा।
रेजिडेंट्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, 10 अगस्त को फेस 1 और 11 अगस्त को फेस 2 में यह कैंप आयोजित किया जाएगा। सभी निवासियों से अनुरोध है कि यदि उन्हें अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का नया आधार कार्ड बनवाना है या आधार कार्ड में कोई संशोधन करवाना है, तो वे समय पर कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।

कैंप के संबंध में अधिक जानकारी या अपनी सोसाइटी में इसी तरह का कैंप आयोजित करवाने के लिए फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है:
- कैप्टन (सेवा निवृत्त) गोपाल सिंह, महामंत्री: 78381 24365
- डॉक्टर नितिका शुक्ला, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ: 7065801235
फेडरेशन के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने सभी निवासियों से अपील की है कि वे इस कैंप का लाभ उठाएं।
यह कैंप निवासियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि वे अपने घर के नजदीक ही आधार कार्ड से संबंधित सभी कार्य करवा सकते हैं।



