राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर आगामी निकाय चुनाव हेतु बैठक का आयोजन किया गया

गाजियाबाद : राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी चेयरमैन, उनके साथ पश्चिम के संगठन प्रभारी दिलनवाज खान, पूर्व विधायक द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत के द्वारा की गई नियुक्ति अमित कुमार त्यागी ( जिला अध्यक्ष) गाजियाबाद की घोषणा की गयी।
दोनों मुख्य अतिथियों के द्वारा जानकारी दी कि कोर्ट के निर्णय का इंतजार है। हमारा सभी कार्यों पर काम हो चुका है, कोर्ट का निर्णय आते ही तय कर लिया जाएगा किस वार्ड में कैंडिडेट को गठबंधन का कौन सा सिंबल दिया जाएगा। इंद्रजीत सिंह टीटू के द्वारा एक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जो घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत के द्वारा खतौली के मंच से की गई थी
मैं घोषणा करता हूं, खतौली के मंच से कि नये साल के बाद “समरसता अभियान” के नाम से एक अभियान हम शुरू करेंगे। मेरा लक्ष्य है कि वर्ष 2023 में तकरीबन 1500 गांव में मैं जाऊंगा, लोगों से मिलूंगा। हर दिन 10-15 गांव में बैठक होगी, आपको भी अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।
चौधरी जयंत सिंह

वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित रहे – नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अमित कुमार सरना, महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, सुरेंद्र कुमार मुन्नी, चौधरी तेजपाल सिंह, चेयरमैन अमरजीत सिंह बड्डी, राष्ट्रीय महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इंदरजीत सिंह टीटू, अजयवीर चौधरी, अजय प्रमुख, रविंद्र चौहान, अरुण कुमार भुल्लन, हिमांशु नागर, ऑडी त्यागी, संजीव डिंडर, सरताज खान,
अरुण कुमार शर्मा, प्रदीप त्यागी, योगेंद्र पतला, सत्येंद्र तोमर, कपिल चौधरी, भूपेंद्र बॉबी आदि उपस्थित थे।