मेरठ पुलिस के लिए चुनौती बने सुरंग बनाकर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड; यूट्यूब और पर्सनल एप पर देखते थे सुरंग बनाने के तरीके
मेरठ : विगत दो माह से लगातार सुरंग के रास्ते सर्राफा प्रतिष्ठानों को लक्ष्य करके चोरी करने अथवा चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह को पकडने के उद्देश्य मेरठ पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीमों के अधिकारी/कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की गई । उक्त टीम में 35 पुलिसकर्मी सम्मिलित थे । उक्त टीम के द्वारा दिन रात अथक प्रयास करके, 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनता से विश्लेषण कर, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस तथा ठोस मुखबिरी के आधार पर घटनाओं में संलिप्त रहे अभियुक्तों की न सिर्फ शिनाख्त की गई बल्कि उनकी गिरफ्तारी कर घटनाओं में प्रयुक्त उपकरण व चोरी गया सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई । तीनों मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं। लिसाड़ी गेट स्थित किराए के मकान में रहते थे। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर नोएडा के एक सर्राफा कारोबारी के भाई को भी हिरासत में लिया है। उसने सराफ को सोना बेचा था।

नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित गांधी कॉलोनी निवासी पीयूष गर्ग का नंदन सिनेमा के सामने न्यू अंबिका ज्वैलरी शोरूम है। बीते सोमवार की रात चोरों ने सुरंग बनाकर 12 लाख की चोरी को अंजाम दिया। शहर में सुरंग बनाकर चोरी की चौथी घटना के बाद व्यापारियों ने हंगामा किया और पुलिस ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बेरी थाना कोकड़ बुलंदशहर निवासी समील और फतेहपुर बुलंदशहर निवासी अमित उर्फ डैनी को तारापुरी टावर गली से गिरफ्तार किया।
