Ghaziabad
Trending

हड्डियाँ कंपा देने वाली ठंड में गरीबों को राहत, सनराइज ग्रीन सोसायटी के रेज़िडेंट्स का एक कंबल ड्राइव मिशन

गाज़ियाबाद: हड्डियाँ कंपा देने वाली ठंड में अगर सहारा है तो सिर्फ़ गर्म कपड़ों और एक अदद छत का। पर सड़क पर जीने वालों का जीवन इतना सरल नहीं हैं। और ऊपर से ऐसी शीत लहर हो तो कहना ही क्या। जिनके पास एक चादर तक इस मौसम में नहीं। उन सभी ज़रूरत मंद लोगो के लिए सनराइज ग्रीन सोसायटी के रेज़िडेंट्स ने एक कंबल ड्राइव मिशन का आयोजन विगत 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक सबके आपसी सहयोग से किया गया।

सनराइज निवासी अरविन्द सिंह ने बताया की हर वर्ष की भांति उन्होंने और उनकी एक सहयोगी रेज़िडेंट्स ने कुछ कम्बल जरुरतमंदो को देने की लिए खरीदे थे, पर महसूस हुआ की क्या हम इस ठंड के मौसम में एक कंबल ड्राइव गरीब और ज़रूरत मंद लोगो तक मदद के रूप में पहुँचा सकते हैं। बस फिर क्या था, सोसायटी के ग्रुप पर लोगो से एक मार्मिक अपील डाली गई की इस मौसम में ज़रूरत मंद लोगो को कंबल बाँटने की मुहिम में सहयोग दें।

इस अपील के बाद सौ से ज़्यादा रेज़िडेंट्स ने इस मुहिम में हिस्सा लिया और लगभग दो सौ (250+) से ज़्यादा कंबल, मोजे और अन्य गरम कपड़े का वितरण इन सभी लोगों के सहयोग से मिलकर किया।

अरविन्द सिंह ने बताया की अभी तक कुल दो सो से भी ज़्यादा कम्बल जरुरतमंदो को दिए जा चुके है जिसमे लगभग 40% कंबल राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा संचालित विभिन्न बाल केन्द्रो के बच्चो को दिए गए है, तत्पश्चात ग़ाज़ियाबाद एवं आनंद विहार की विभिन्न धार्मिक स्थलों, फूटपाथ सहारे सोते जरुरतमंदो, मलिन बस्तियों में माताओ , बहनो और सड़क पर सोते लोगों को को बांटे गए है।

अरविन्द ने ईश्वर द्वारा प्रेरणा दिए जाने से इस नेक करए में अग्रणी सहयोग दिए जाने की लिए सोसायटी निवासी अंजलि कंसल, सौरभ मित्तल, अंकुर माथुर, सचिन गर्ग, विनोद अग्रवाल, नेहा अग्रवाल , नीतू सक्सेना, सुचित, गुरप्रीत, गजेंद्र रावत , स्वाति , सुनीता , वरुण ,अवधेश त्यागी , शैलेंद्र मिश्रा अजय अग्रवाल अजीत कौर , विकास अग्रवाल ,अनुपमा ,आदर्श गुप्ता ,मीनाक्षी वर्मा आदि का कोटि कोटि धन्यवाद किया।

d0531a7f cd2c 49f8 a38c ddf8af6789f2

Are you in search for winter clothes donation?

It is that time of the year where winter is a curse on northern India’s underprivileged people. Survival is difficult for the poor, but winter creates additional burden on them. It is a desperate struggle for the homeless and poor to survive the winter season. This winter, charity blankets donations will help us to provide warm clothes to homeless.

We at Sewa Bharti are encouraging individuals to donate woollen clothes. These donated warm clothes and blankets will be further distributed to homeless and underprivileged people in our society.

We all have got warm/woollen clothes which we don’t wear anymore or they don’t fit us anymore. You know you are hoarding all these clothes which are no use now. “Give away” these warm/woollen clothes to the poor and be the reason for someone’s unmatched joy.

Details : Dr Anand – +91 9136207474

Suchit Singhal

Suchit is part of our Citizen Reporter Community. Agile Coach working in MNC in Gurgaon, for social welfare associated with Rastriya Sewa Bharti, BVP and others NGO's. An Active member of Indirapuram Agrawal community and GN. sec of Sunrise Agre Sewa Samati

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button