टाउनहाल में मनायी गयी नागरिक सुरक्षा दिवस की 60वीं वर्षगांठ ; जिलाधिकारी ने किया झण्डारोहण, स्वयंसेवक हुये सम्मानित

मेरठ: नागरिक सुरक्षा दिवस की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज प्रातः 10ः00 बजे नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र प्रांगण टाउन हाल घण्टाघर मेरठ पर नागरिक सुरक्षा विभागीय झण्डारोहण एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त स्वयसेवकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक मीणा जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मेरठ द्वारा झण्डा रोहण किया गया तथा विशिष्ठ अतिथि दिवाकर सिंह अपर जिलाधिकारी (नगर), पीयूष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक (नगर), अमरेश सिंह नगर मजिस्टेªट, डा0 हरपाल सिंह नगर स्वास्थय अधिकारी एवं ऋषिपाल एसओ देहली गेट कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा नागरिक सुरक्षा के वार्डनों/स्वयंसेवकों को शपथ एवं संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा नागरिक सुरक्षा अधिकारियों, वरिष्ठ वार्डन, स्टाफ एवं वार्डन पदाधिकारियों की वर्षभर के सराहनीय कार्यों एवं निष्कामभाव से की गई सेवा हेतु प्रशंसा की तथा वर्ष 2022 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश शासन प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले नरेन्द्र सिंह मलिक डिप्टी चीफ वार्डन को सम्मानित किया। नागरिक सुरक्षा दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए नागरिक सुरक्षा को प्रशासन का एक महत्वपूर्ण अंग बताया तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी जब भी प्रशासन को विभाग की आवश्यकता होगी विभाग प्रशासन के साथ खडा रहेगा।



संदीप गोयल चीफ वार्डन एवं रवीन्द्र कुमार उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह दिये गये। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र सिंह मलिक डिप्टी चीफवार्डन एवं नवीन नारंग सहायक उपनियंत्रक(व0वे0) द्वारा किया गया। चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि नागरिक सुरक्षा स्टाफ एवं पदाधिकारियों का कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में रवीन्द्र कुमार उपनियंत्रक, संदीप गोयल चीफ वार्डन, नरेन्द्र सिंह मलिक डिप्टी चीफ वार्डन, नवीन नारंग सहायक उपनियंत्रक (व0वे0), स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन संजीव कुमार शर्मा, प्रभागीय वार्डन मुकेश रस्तौगी, ब्रिजेश सैनी, ओम प्रकाश शर्मा, ऋषि कुमार शर्मा, उप प्रभागीय वार्डन वरूण शर्मा, मनोज जौहरी, स्टाफ अधिकारी, घटना नियंत्रण अधिकारी, पोस्टवार्डन, सैक्टर वार्डन उपस्थित रहे।