एलिवेटेड रोड पर राइफल गले मे डाल विडियो बनाने के मामले में जिम संचालक और उसके गॉर्ड समेत 4 गिरफ्तार; 5 फरवरी को बनाया गया था विडियो
गाज़ियाबाद: थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा एलिवेटिड रोड पर गाडी खडी कर मार्ग अवरुद करते हुए शराब पीते हुए हथियारो को लहराकर वीडियो बनाने वाले एंव हर्ष फायरिंग कर भय का माहौल पैदा करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से फार्चयूनर गाडी, 02 राइफल : 315 बोर, 07 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद।
दिनांक 05.02.23 को थाना इंदिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत एलिवेटिड रोड पर फार्चयूनर गाडी खडी कर मार्ग अवरुद करते हुए शराब पीते हुए लोगो की जान को खतरे में डालकर हथियार लहराते हुए डांस करने का एक वीडियो एवं इन्ही अभियुक्तो द्वारा इसके पश्चात नीतिखण्ड-01 मे जाकर 315 बोर राइफल से हर्ष फायरिंग करने का एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । उक्त दोनो वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से समाज मे भय का माहौल पैदा हुआ ।
उक्त दोनो वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए 02 अभियोग पंजीकृत कराये गये. उक्त दोनो अभियोगो मे वीडियो के आधार पर तस्दीक किये गये /वांछित/प्रकाश मे अभियुक्त (1) राजा चौधरी को थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से फार्चयूनर गाडी UP-14-DK-0060 बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने अपने साथ पांच अन्य लोगो के संलिप्त होने की बात बताई वीडियो मे हथियारो के बिषय मे पूछताछ करने पर इसने बताया कि गाजियाबाद मे इसके दो जिम 24 फिटनेस रामलीला मैदान के सामने कविनगर व 24 फिटनेस चिरंजीव बिहार में हैं जिनकी सुरक्षा में लगे गार्ड क्रमश: 1 संतोष ठाकुर 2 अरुण चौहान है जिनके पास 315 बोर की राइफल है जिसको समाज मे धौस बनाने के लिए अपने साथ ही लेकर चलता है एवं ये दोनो गार्ड वीआईपी सिक्योरिटी कम्पनी, गाजियाबाद के द्वारा इनके यहां मासिक वेतन पर नियुक्त किये गये है । राजा चौधरी से पूछताछ के आधार पर तत्काल पांच टीमो का गठन किया गया इन्ही पांच टीमो के द्वारा तकनीकी / सर्विलांस / मुखबिर की सूचना के आधार पर ताबडतोड दबिशे करते हुए वीडियो वायरल करने के 12 घण्टे के अंदर ही अन्य 04 अभियुक्तो को भी गिरफ्तार कर लिया गया । हर्ष फायरिंग में तथा एलिवेटिड रोड पर वीडियो बनाने में प्रयुक्त गार्ड संतोष ठाकुर व अरुण चौहान की राइफल के शस्त्र निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट क्रमशः जनपद कन्नौज एवं जनपद इटावा उचित माध्यम से प्रेषित की जा रही हैं। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1 राजा चौधरी पुत्र दयानंद चौधरी निवासी महरौली थाना बेवसिटी पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वर्तमान पता मकान नम्बर 02/412 चिरंजीवी बिहार थाना कविनगर, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र करीब 27 वर्ष (गाडी
2 रोहित सेठी पुत्र दिनेश सेठी निवासी C-136 न्यू पंचवटी कालोनी थाना कोतवाली नगर पुलिस कमिश्नरेट
गाजियाबाद उम्र करीब 29 वर्ष
3 आकाश सिरोही पुत्र पप्पल सिरोही निवासी महरौली थाना बेवसिटी, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष
4 संतोष ठाकुर पुत्र सौनाथ सिंह मूल निवासी बजेडी थाना सौरिख जनपद कन्नौज हाल निवासी एमएमजी अस्पताल के पीछे इमरान के मकान में किराये पर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र 40 वर्ष (गार्ड) 5 अरुण चौहान पुत्र इंद्रपाल सिंह चौहान मूल निवासी नगला झोबर थाना ऊसराहार जनपद इटावा हाल निवासी एमएमजी अस्पताल के पीछे इमरान के मकान में किराये पर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र 34 वर्ष (गार्ड) नोट- प्रकरण मे 01 अभियुक्त गिरफ्तारी के लिए शेष है।
बरामदगी
1 सीजशुदा गाडी फार्चयूनर UP-14-DK-0060 अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट
- गार्ड संतोष से राइफल 315 बोर नम्बर – AB055944
- गार्ड अरुण चौहान से राइफल 315 बोर नम्बर – 791727
- 07 खोखा कारतूस
- 01 जिन्दा कारतूस
- एक मोबाइल एप्पल ( गार्ड संतोष से)
- गार्ड संतोष की राइफल का मूल लाइसेंस जनपद कन्नौज से निर्गत
- गार्ड अरुण की राइफल का मूल लाइसेंस जनपद इटावा से निर्गत
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:- थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम