Ghaziabad

यज्ञ, दान और तप को जीवन में उतरना ही मानव कल्याण और धर्म रक्षा का एकमात्र मार्ग-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी

श्री महाकाली पीठ में धर्मरक्षा के 108 दिवसीय शिवशक्ति अनुष्ठान आयोजित होगा

मुरादनगर: श्री महाकाली पीठ मुरादनगर में पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने प्रबुद्ध हिन्दुओ की एक बैठक बुलाई जिसमे निर्णय लिया गया कि आगामी शारदीय नवरात्रि से श्री महाकाली पीठ में देवाधिदेव देव भगवान महादेव शिव व जगत जगतजन्नी माँ जगदम्बा का भव्य आयोजन किया जाएगा।यह आयोजन पित्र अमावस्या 14 अक्टूबर 2023 से आरम्भ होकर 31 जनवरी 2023 तक चलेगा।

111 166

आयोजन के विषय मे बताते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण की वाणी से मानवता की रक्षा के लिये जो अमृत प्रकट हुआ,उसे हम श्रीमद्भगवद्गीता के नाम से जानते हैं।श्रीमद्भगवद्गीता हमे बताती है कि मानव को कभी भी किसी भी परिस्थिति में यज्ञ,दान और तप का परित्याग नहीं करना चाहिए।ये ही मानवता के कल्याण और धर्म रक्षा का एक मात्र मार्ग है।योगेश्वर श्रीकृष्ण के आदेश का पालन करते हुए ही श्री महाकाली पीठ में सभी सनातन धर्मावलंबियों को जगद्जननी माँ जगदम्बा व महादेव की अखण्ड भक्ति की प्राप्ति,सद्बुद्धि की प्राप्ति, सनातन धर्म की रक्षा, सनातन धर्म के मानने वालों के घर परिवार सहित उनके अस्तित्व की रक्षा,सनातन धर्म के शत्रुओं का विनाश,सनातन वैदिक राष्ट्र का निर्माण और श्रद्धालु भक्तगणो की समस्त मनोकामना की पूर्ति हेतु श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि जी महाराज,अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेमगिरि जी महाराज व प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज के मार्गदर्शन में प्रतिदिन रूद्राभिषेक उपरांत एक सौ आठ दिवसीय सहस्र चण्डी व मां बगलामुखी महायज्ञ किया जाएगा।

महायज्ञ के शुभारंभ से पूर्व सौभाग्यशाली बहने कलश यात्रा करेगी और महायज्ञ की पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में चौधरी सतपाल सिंह,डॉ उदिता त्यागी,डॉ केशव त्यागी,रविन्द्र गुप्ता,अरविंद भारती,संजीव त्यागी,वीरेंद्र डेरी वाले ,विनोद धनखड़,राजेश त्यागी, मोहित त्यागी, आदेश शर्मा, सत्य त्यागी, सुमित त्यागी, विकास त्यागी, डॉ सचिन कुमार, विकास त्यागी, नरेश कश्यप, ललित गोयल, लोकेश जाटव, प्रशांत खटीक, कृष्ण भटनागर, राहुल गोयल, पंडित सत्यनारायण, दीपक त्यागी, हरभजन सिंह, चंद्रशेखर त्यागी, प्रमोद शर्मा, रजनीश शर्मा, जितेंद्र चौधरी, भूपेंद्र शर्मा, बिजेंद्र पाल, राहुल चौधरी, संदीप चोटी, नरेंद्र महेश, मुकेश त्यागी, रविंद्र शर्मा, सचिन ठाकुर, संदीप गुप्ता, संयोगिता त्यागी, सलोनी त्यागी सहित अन्य गणमान्य भक्तगण उपस्थित थे।

Umesh Kumar

Umesh is a senior journalist with more than 15 years of experience. Freelance photo journalist with some leading newspapers, magazines, and news websites and is now associated with Local Post as Consulting Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button