News

पंजाब में बोलीं प्रियंका गांधी- सिर्फ विज्ञापनों में दिखता है मोदी का शासन

कांग्रेस पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उसका शासन सिर्फ एविज्ञापनों में ही दिखाई देता है। उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर राजनीतिक लाभ के लिए धर्म और भावनाओं का इस्तेमाल करने का भी इल्जाम लगाया। प्रियंका ने पंजाब के पठानकोट में संवाददाताओं से कहा, मोदी जी का शासन केवल विज्ञापन में है, राष्ट्र में कोई शासन नहीं है।यदि शासन होता तो रोजगार होता और महंगाई नहीं होती। यदि शासन होता तो रोजगार पैदा करने वाले सार्वजनिक उपक्रम उनके मित्रों को नहीं बेच दिए जाते। उन्होंने पठानकोट में एक रैली को भी संबोधित किया।
 
प्रियंका ने कहा कि राष्ट्र में गरीबों, छोटे व्यापारियों और छोटे उद्यमियों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रश्न किया कि उन लोगों की चिंता कौन कर रहा है? प्रियंका ने कहा, शासन कहां है? उन्होंने कहा कि प्रचार पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। भाजपा और आप पर हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी नेता ने कहा, दोनों राजनीति करने के लिए धर्म, भावनाओं का इस्तेमाल करते हैं। वे विकास नहीं कर रहे हैं।उन्होंने रैली में प्रधानमंत्री मोदी और आप नेता अरविंद केजरीवाल दोनों पर धावा बोला. उन्होंने कहा, जब मैंने पीएम मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पंजाबियत के बारे में बोलते सुना, तो मुझे हंसी आ गयी।मैंने सोचा, वे कैसे पंजाबियत को समझेंगे? इसे समझने के लिए, इसे जीना होगा. पंजाबियत एक भावना है।
 
प्रियंका ने कहा, जो लोग आपके सामने पंजाब और पंजाबियत की चर्चा करते हैं, उनमें से एक अपने अरबपति मित्रों के सामने झुक गए हैं और दूसरे केजरीवाल हैं । राजनीति और सत्ता के लिए वह किसी के भी आगे झुक सकते हैं। यही असलियत है। गौरतलब है कि 117 मेम्बरीय पंजाब विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Pushpender Sharma

A journalist with more than 37 years of experience. Having worked in Print Media in various leadership roles with Global as well National media organizations of repute. He started his career with Alrajib Media Group based out in Kuwait for a decade. Moving back to India post Iraq war, has worked with Amar Ujala, Hindustan Times & Hindustan as Sr.Regional Editor and is now deeply associated with Local Post as Consulting Editor.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button