त्योहारों से पहले गाजियाबाद पुलिस की सख्ती, अवैध पटाखों के साथ एक गिरफ्तार
गाजियाबाद। त्योहारों के सीजन से पहले पुलिस ने अवैध आतिशबाजी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के कब्जे से दस बोरियों में भरे हुए पटाखे बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी इन पटाखों को स्थानीय बाजारों में बेचने की तैयारी में था।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा और बरामद पटाखों को जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान किसी भी कीमत पर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री या भंडारण नहीं करने दिया जाएगा।
बापूधाम एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि अवैध आतिशबाजी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सुरक्षित और प्रदूषण रहित त्योहार मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।