गाजियाबाद के छात्र ओम प्रकाश ने जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त, मिले ₹51,000 का पुरस्कार

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के तहत आयोजित सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत जनपद स्तरीय चित्रकला/पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय, गाजियाबाद में 26 सितंबर 2025 को किया गया। प्रतियोगिता का विषय था, “विकसित, आत्मनिर्भर एवं डिजिटल भारत की परिकल्पना।”
इस प्रतियोगिता में जिलेभर के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें महाविद्यालय के बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष के छात्र ओम प्रकाश ने अपनी उत्कृष्ट कलाकृति के दम पर प्रथम स्थान हासिल किया। उनकी रचना में आधुनिक भारत के डिजिटल सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की झलक दिखाई दी, जिसे निर्णायक मंडल ने सर्वश्रेष्ठ घोषित किया।
आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद एवं संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति में ओम प्रकाश को ₹51,000 का पुरस्कार चेक के रूप में प्रदान किया गया। साथ ही उनकी कलाकृति को अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने छात्र की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताएं युवाओं में रचनात्मकता और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रोत्साहित करती हैं। पूरा कार्यक्रम उनके दिशा-निर्देशन एवं संरक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के सह-नोडल संयोजक डॉ. बॉबी यादव और डॉ. श्वेता शर्मा ने प्रतियोगिता के संचालन एवं आयोजन की जिम्मेदारी निभाई। उपस्थित अतिथियों और छात्रों ने ओम प्रकाश की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



