अग्रवाल हाइट्स सोसायटी में नि:शुल्क हेल्थ कार्ड कैम्प का सफल आयोजन, 100 परिवारों को मिला लाभ

गाजियाबाद। सामाजिक उत्तरदायित्व और जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए अग्रवाल हाइट्स सोसायटी में आज एक नि:शुल्क हेल्थ कार्ड कैम्प का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं की सहज पहुँच प्रदान करना था।
कैम्प में लगभग 100 परिवारों के हेल्थ कार्ड बनाए गए, जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड भी तैयार किए गए। इससे न केवल समाज के जरूरतमंद वर्ग को राहत मिली, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने का अवसर भी प्राप्त हुआ।
यह कैम्प फेडरेशन ऑफ रेज़िडेंट्स ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसायटीज़ (FRENS) और वरदान हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर FRENS के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता, जो वरदान हॉस्पिटल के प्रतिनिधि भी हैं, तथा महासचिव डॉ. सीमा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
सोसायटी की ओर से सचिव अरुण कुमार सिसोदिया ने पूरे कैम्प के समन्वय और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि वरदान हॉस्पिटल की टीम से संचित और राहुल ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
“स्वास्थ्य सेवा हर घर तक पहुँचे” — डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता
कैम्प के दौरान डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता ने कहा,
“समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। FRENS और वरदान हॉस्पिटल मिलकर ऐसे और भी कैम्प आयोजित करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को लाभ मिल सके।”
वहीं FRENS महासचिव डॉ. सीमा शर्मा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ना और उन्हें ‘स्वस्थ भारत, सशक्त समाज’ की दिशा में आगे बढ़ाना है।
स्थानीय निवासियों में दिखा उत्साह
स्थानीय निवासियों और लाभार्थियों ने FRENS और वरदान हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सामूहिक स्वास्थ्य चेतना और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है।
इस सफल आयोजन ने यह साबित किया कि यदि सामुदायिक संगठन और चिकित्सा संस्थान मिलकर काम करें, तो स्वास्थ्य सेवाएँ हर जरूरतमंद तक पहुँच सकती हैं।