स्वाइन फ्लू के वायरस एन वन एच वन (N1H1) से बचाव हेतु फ्रंटलाइन वर्कर को फ्लू का टीका लगाया गया
मेरठ : लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में स्वास्थ्य कर्मियों को स्वाइन फ्लू के वायरस एन वन एच वन (N1H1) से बचाव हेतु फ्रंटलाइन वर्कर को फ्लू का टीका लगाया गया ।आपातकालीन विभाग, मेडिसिन विभाग, बाल रोग विभाग तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय को मेडिकल मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्र में टीका लगाया गया।
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आर सी गुप्ता ने टीका केंद्र का निरीक्षण किया तथा मेडिकल कॉलेज की टीकाकरण प्रभारी डॉक्टर छाया गर्ग को सफल एवं सुगम टीकाकरण संचालन के लिए शुभकामनाएं दी तथा सभी संकाय सदस्यों अधिकारियों कर्मचारियों से अपील की कि वो ससमय स्वाइन फ्लू का टीका लगवाना सुनिश्चित करें।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया कि प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर के एन तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रचना चौधरी, संचारी रोग प्रभारी डॉ स्नेह लता वर्मा एवं संचारी रोग सह प्रभारी डॉक्टर एस के के मलिक की देखरेख में टीकाकरण संपन्न हुआ। आज हुए टीकाकरण में संकाय सदस्यों सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर सिस्टर इंचार्ज स्टाफ नर्स वार्ड बॉय आदि कुल 98 को टीका लगाया गया।