सीएम योगी ने दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक, हेलीकॉप्टर से कांवड़ रूट का निरीक्षण कर शिवभक्तों पर की पुष्पवर्षा

गाजियाबाद: श्रावण माह की आस्था चरम पर है और इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद स्थित सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक किया और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
मंदिर में सुरक्षा, दर्शन व्यवस्था, जलाभिषेक के लिए बनाए गए कतार प्रबंधन, चिकित्सा सहायता, भंडारे और महिला श्रद्धालुओं हेतु अलग सुविधा जैसी तैयारियों पर सीएम ने संतोष व्यक्त किया। मंदिर प्रशासन ने उन्हें बताया कि सावन शिवरात्रि (23 जुलाई) को भक्तों की भीड़ लाखों में पहुंचने की संभावना है; इसके लिए 24×7 ड्यूटी रोटेशन और अतिरिक्त सेवाएं तैनात की जा रही हैं।


जलाभिषेक पश्चात मुख्यमंत्री पुलिस लाइन पहुंचे और वहाँ से हेलीकॉप्टर द्वारा मुजफ्फरनगर व मेरठ के कांवड़ मार्गों का हवाई निरीक्षण करने रवाना हुए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न पड़ावों, सेवा शिविरों, ट्रैफिक बैरियर, आपात चिकित्सा बिंदुओं और भीड़ प्रबंधन व्यवस्था की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते हुए कई स्थानों पर शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत और आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि “श्रद्धालुओं को निर्बाध मार्ग, साफ पेयजल, चिकित्सा सुविधा और रात्रि प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोई भी कांवड़िया बिना सहायता के न लौटे।”

गाजियाबाद से लेकर मेरठ-मुज़फ्फरनगर कांवड़ कॉरिडोर तक प्रशासन हाई अलर्ट पर है। ज़िला और पुलिस प्रशासन ने कहा है कि ट्रैफिक डायवर्जन, कंट्रोल रूम, ड्रोन निगरानी और वॉलेंटियर सपोर्ट के ज़रिए यात्रा को सुरक्षित एवं सुचारु बनाया जाएगा।
सीएम योगी के दौरे ने न केवल श्रद्धालुओं का मनोबल बढ़ाया, बल्कि प्रशासनिक तैयारियों को गति भी दी है। सावन के इन पावन दिनों में सरकार और समाज दोनों मिलकर शिवभक्तों की सेवा में जुटे हैं।



