सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 असॉल्ट राइफल से हुआ हमला, पिता ने बताया क्यों धमकियां दे रहा था बिश्नोई गैंग

नई दिल्ली : पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की कल 29 मई को मानसा जिले में उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पंजाब के DGP वी. के. भावरा ने बताया था कि सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले, तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की। जब इनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनको मृत घोषित किया गया। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
मिल रही थी फिरौती की धमकियां- मूसेवाला के पिता
बता दें कि सिंगर मूसेवाला के पिता के बयान से हत्याकांड का यह मामला नया मोड़ लेता दिख रहा है। सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद जो FIR लिखी गई है उसमें उनके पिता का बयान है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बताया है कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही थीं और फिरौती मांगी जा रही थी।
बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर छोड़कर थार में गए थे मूसेवाला
पिता बलकौर सिंह काकहना है कि धमकियों की वजह से परिवार ने बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर कार भी खरीदी हुई थी, लेकिन रविवार को उनका बेटा घर से अपने दो दोस्तों के साथ थार कार से कहीं निकला था। पिता ने बताया कि बुलेटप्रूफ कार और गममैन दोनों को ही सिद्धू घर पर छोड़ कर गए थे।
सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 से हमला
इससे पहले सामने आया था कि सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 से हमला हुआ था। घटनास्थल से AN-94 राइफल की तीन गोलियां मिली हैं। यह भी पता चला है कि इस हमले में आठ से दस हमलावर शामिल थे जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 से ज्यादा राउंड फायर किये थे।
तिहाड़ जेल में रची गई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश, गैंगस्टर ने विदेश में फोन कर बनाया प्लान
सिद्धू मूसेवाला की कल 29 मई को मानसा जिले में उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर ही गोली मारकर दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक 30 राउंड फायर किए गए। तो वहीं हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है। लेकिन इस मर्डर में अब नया खुलासा हुआ है। बता दें कि सिद्धू की हत्या कहीं और नहीं, बल्कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने वर्चुअल नंबरो से विदेश में मौजूद गोल्डी बरार से कई बार बात की थी।
लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस करेगी पूछताछ
तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस पूछताछ करेगी। इसके लिए पंजाब पुलिस लॉरेंस को रिमांड पर ले सकती है। बता दें कि लारेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नम्बर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है, वह जेल से ही गैंग को ऑपरेट करता है। लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के गुर्गों की संख्या करीब 700 के पार है, जिसमें प्रोफेशनल शूटर भी शामिल हैं। बता दें कि बिश्नोई शराब माफियाओं से रंगदारी वसूल करता है। लॉरेंस और उसका गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश समेत दूसरे देशों में फैला हुआ है।