सड़क सुरक्षा पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजन

मेरठ: सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत लाला लाजपत राय स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस के छात्रों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया की प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर श्वेता शर्मा सह आचार्य मेडिसिन, डॉ अंशु सिंह सहायक आचार्य पैथोलॉजी विभाग द्वारा किया गया। डॉ सोनाली, डॉ आकांक्षा ने सड़क सुरक्षा के बारे में छात्रों को बताया व डॉ विवेक यादव, डा अक्षत, डॉ उत्कर्ष ने छात्रों से प्रश्न पूछे।



डॉ निधि वर्मा विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी ने विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रथम पुरस्कार एड्रियन अनंता आयुष अशोक की टीम को मिला।
प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ निधि वर्मा, डॉक्टर श्वेता शर्मा, डॉ अंशु सिंह एवम उनकी टीम एवं पुरस्कार विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी।