श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा श्री गौरी शंकर मंदिर – राजनगर एक्सटेंशन में सावन के पहले सोमवार पर शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब

गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर, एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स में सावन के पहले सोमवार को भक्तिभाव और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। तड़के सुबह से ही शिवभक्तों ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी।
पूरे मंदिर परिसर में “हर-हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयघोष गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही, घी और जल से भगवान शिव का अभिषेक कर अपनी श्रद्धा अर्पित की। दोपहर में विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
सायंकाल 5 बजे से मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। इस भक्ति संध्या में सोसाइटी की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लेकर शिवभक्ति में अपनी सहभागिता निभाई। भजन-कीर्तन के बीच भगवान शिव का भव्य श्रृंगार भी किया गया, जिसमें फूलों, वस्त्रों और आभूषणों से शिवलिंग को अलंकृत किया गया।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन संपूर्ण सावन मास में प्रत्येक सोमवार को इसी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ जारी रहेगा। विशेष रूप से अगले सोमवार को मंदिर में “आम महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा, जिसका संचालन पुरी के निवासियों के सहयोग से किया जाएगा।
मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि वे आगामी आयोजनों में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और शिवभक्ति के इस पावन पर्व को मिल-जुलकर मनाएं।



