शिवालयों में भक्तों का सैलाब : सावन के पहले सोमवार दूधेश्वर नाथ मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
गाजियाबाद : सावन महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है सावन के पहले सोमवार दूधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवभक्त पहुंच रहे हैं और बाबा को जल अर्पित कर रहे हैं। सोमवार को भोर की पहली किरण से ही श्रद्धालु शिव की भक्ति में डूब गए। घंटे घड़ियालों की आवाज व भजनों की गूंज सुनाई देने लगी। भक्तों के जत्थे मंदिरों की तरफ निकल पड़े। गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर पर भक्तों ने दूध मिश्रित जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया। बेल पत्र, फल, फूल, धतूरा, रोली, चावल, शहद आदि से महादेव का पूजा अर्चना कर मनोतियां मांगी।
मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। सावन के पहले ही दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही बाबा का दर्शन पूजन के साथ ही जलाभिषेक कर रहे हैं ।दूधेश्वर नाथ में व्यवस्था को लेकर भी भक्त पूरी तरह से संतुष्ट दिख रहे हैं ।भक्तों का कहना है कि मंदिर में पूरी व्यवस्था अच्छी है। भीड़ बहुत है, लेकिन दर्शन बहुत आराम से हो रह है। उधर मेरठ, गाजियाबाद समेत अन्य जिलों में भी शिवभक्तों का हुजूम शिवालयों में देखने को मिल रहा है। सुबह-सुबह ही बाबा के भक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए उनका जलाभिषेक कर रहे हैं।
दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने बताया 2 साल सावन माह के दौरान कोरोनावायरस महामारी की वजह से शिवरात्रि पर शिव भक्तों का मंदिर आने पर प्रतिबंध था, लेकिन कोरोना संक्रमण महामारी कम होने के कारण कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार भक्तजन यहां आ रहे हैं। श्रावण मास 14 जुलाई, 2022 से प्रारंभ हो चुका है। 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। 12 अगस्त 2022 को सावन का महीना समाप्त हो जाएगा। श्रावण मास भगवान शिव को अति प्रिय है। श्रावण मास के सोमवार को व्रत रखने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं अपने भक्त की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। वैसे तो श्रावण मास का व्रत महिला एवं पुरुष दोनों ही करते हैं। महिलाएं जहां सावन सोमवार का व्रत अपने सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करती हैं वहीं लड़कियां यह व्रत योग्य वर की कामना के साथ करती हैं। पहले सोमवार को शोभन योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस शुभ योग में व्रत और पूजा अनुष्ठान करने पर भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।
कोरोना महामारी की वजह से दो साल बाद शुरू हुई कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार ने खास इंतजाम किए हैं ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कावड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए रूट मैप तैयार किया है। पुलिस ने यूपी के महत्वपूर्ण सड़कों के लिए रूट प्लान जारी किया है, ताकि आम लोगों और कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो ।बता दें कि 14 जुलाई से शुरू होकर कांवड़ यात्रा 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि तक चलेगी।