Ghaziabad
वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

गाजियाबाद: आज सुबह गाजियाबाद के नए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, युवक सुबह करीब 7 बजे रेलवे स्टेशन के फाटक बंद होने के बाद साइकिल लेकर निकल रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रही वंदे भारत ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अभी मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब 25 साल है।
यह हादसा उन लोगों के लिए भी एक सबक है जो रेलवे लाइन पार करते समय लापरवाही बरतते हैं। रेलवे लाइन पार करते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए और फाटक बंद होने पर कभी भी रेलवे लाइन पार करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।



