Meerut
लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में तीज महोत्सव लेडीज स्टाफ क्लब द्वारा धूम धाम से मनाया गया

मेरठ : लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रांगण में तीज महोत्सव लेडीज स्टाफ क्लब द्वारा धूम धाम से मनाया गया।
इस आयोजन में महिला संकाय सदस्यों ने रंग विरंगे परिधान में कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में तीज क्वीन डॉ ललिता यादव तथा तीज मल्लिका डॉ स्वेता शर्मा रहीं।

इस कार्यक्रम में श्रीमति सुषमा गुप्ता, डॉ अनामिक शर्मा, डॉ अनुपमा वर्मा, डॉ योगिता सिंह, डॉ ललिता चौधरी, डॉ तनवीर बनो सहित अन्य परिवार सदस्य व अन्य महियाएँ मौजूद थीं।
