Meerut
लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के त्वचा एवम गुप्त रोग विभाग में सफेद दाग को हटाने की सुर्जरी हुयी

मेरठ : मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि सोनी ( बदला हुआ नाम) उम्र 20 वर्ष निवासी नगला जनपद मेरठ 6 महीने से विभाग में परामर्श ले रही थी। 15 दिन पहले डॉ प्रज्ञा विभागाध्यक्ष त्वचा रोग ने ऑपरेशन कर सफेद दाग को पूर्णतया समाप्त करने का निर्णय लिया। डॉ प्रज्ञा एवम उनकी टीम के डॉक्टर पवन, डॉ सुप्रिया ने मरीज के पैर की स्किन का ग्राफ्ट लगाकर मरीज के चेहरे पे हो रहे सफेद दाग को समाप्त कर दिया। यह ऑपरेशन 3.30 घंटे चला। आगमी 2 से 3 महीनों में मरीज की त्वचा सामान्य हो जाएगी।
प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने तवचा रोग विभाग ने सभी डाक्टरों को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।