रोटरी क्लब राजधानी गाजियाबाद-16 द्वारा लीलावती पब्लिक स्कूल में भव्य मेडिकल कैंप का आयोजन

गाजियाबाद, प्रताप विहार। रोटरी क्लब राजधानी गाजियाबाद-16 द्वारा लीलावती पब्लिक स्कूल, प्रताप विहार में एक विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटेरियन राजीव कुमार शर्मा (डीडीजेड, जोन 16) और रोटरी क्लब के अध्यक्ष, रोटेरियन राजीव कुमार बग्गा, स्कूल के चेयरमैन अमित बग्गा द्वारा किया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर रोटरी राजधानी 16 रोटेरियन मनोज गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई, जिसमें लगभग 750 से अधिक बच्चों और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। कैंप में डॉक्टर कशिश खान, डॉक्टर अर्पिता और डॉक्टर कोमल ने मुख्य रूप से अपनी सेवाएं दीं। उनके साथ सहायक विकास तुषार और अन्य मेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहे। रोटेरियन राज किशोर शर्मा, दीपक त्यागी, संजीव सपरा, और स्कूल की को-चेयरमैन प्राची बग्गा भी इस आयोजन का हिस्सा बने।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन राजीव कुमार बग्गा ने बताया कि इस मेडिकल कैंप का उद्देश्य बीमारियों की प्रारंभिक जांच कर उन्हें गंभीर होने से पहले पहचानना था। उन्होंने कहा, “अगर बीमारियों का पहले ही पता चल जाए, तो हम उन्हें बड़ी समस्या बनने से रोक सकते हैं। यही कारण है कि हम इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहे हैं।”
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। रोटेरियन राजीव कुमार बग्गा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने डॉक्टर्स को सम्मान प्रतीक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
स्कूल के स्टाफ और शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया। रोटरी क्लब राजधानी गाजियाबाद-16 के इस प्रयास की सभी ने सराहना की, जिसने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और उनकी जांच के लिए एक मंच प्रदान किया।
मेडिकल कैंप ने इलाके में एक सकारात्मक माहौल उत्पन्न किया और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को और भी प्रभावी बनाया।


