राजनगर एक्सटेंशन में संस्कार भारती की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, सोसायटी स्तर पर कार्य विस्तार की योजना पर जोर

गाज़ियाबाद, 18 मई 2025 : संस्कार भारती गाज़ियाबाद महानगर की राजनगर एक्सटेंशन इकाई की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज प्रातः 10:30 बजे अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की विभिन्न सोसायटीज़ में संस्कार भारती के कार्यों का विस्तार करना और स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना था।
बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के नंदग्राम मंडल उपाध्यक्ष डॉ. अभिषेक शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि हर सोसायटी में संयोजक और संयोजिका की नियुक्ति से संस्कार भारती की गतिविधियाँ और प्रभावशील ढंग से संचालित होंगी। संस्कार भारती एक अखिल भारतीय सांस्कृतिक संगठन है जो साहित्य, संगीत, नृत्य, नाटक, चित्रकला, लोककला और भूअलंकरण जैसी विधाओं के माध्यम से राष्ट्रीय मूल्यों का प्रचार-प्रसार करता है।
बैठक की शुरुआत अमृता श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत ध्येय गीत से हुई। कार्यक्रम में गाज़ियाबाद महानगर कार्यवाह अभिषेक ने आगामी संघ शताब्दी वर्ष की तैयारी पर ज़ोर देते हुए कहा कि संगठन के हर सदस्य को अपनी भूमिका गंभीरता से निभानी चाहिए। उन्होंने श्रीराम के पुल निर्माण प्रसंग का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरणा दी कि योगदान का मूल्य भावना से आँका जाता है, आकार से नहीं।
संघ चालक मदन त्यागी ने समाज में समरसता के साथ कार्य करने पर बल दिया। महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अतुल प्रकाश भटनागर ने सोसायटी-स्तरीय संयोजकों की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि संस्कार भारती स्थानीय स्तर पर भी लघु कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता और राष्ट्रीयता का संचार कर रही है।
बैठक में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं। वरिष्ठ कार्यकर्ता सनत जैन ने भावपूर्ण कविता पाठ किया, अजीत श्रीवास्तव ने प्रेरणादायक दोहे सुनाए, जबकि अनुराग त्यागी ने मधुर भजन से सबका मन मोह लिया। सन्नी भल्ला ने विगत वर्षों के कार्यक्रमों की डिजिटल प्रस्तुति देकर संगठन की सक्रियता को रेखांकित किया।
बैठक में एन.सी. पराशर ने संगठन विस्तार की आवश्यकता को रेखांकित किया। चिंकी शर्मा ने सुझाव दिया कि छोटे बच्चों के लिए संस्कार शिविर आयोजित किए जाएं। लक्ष्मी शुक्ला ने भविष्य में अपने सोसायटी बालमुकुंद में भी ऐसी बैठक कराने की इच्छा जताई।
कार्यक्रम का संचालन और व्यवस्थापन सनत जैन, निशांत कौशिक, निधि भल्ला, सन्नी भल्ला और अमृता श्रीवास्तव ने किया। बैठक में विनय वार्ष्णेय, कुलदीप शर्मा, सुजीत झा, ललन कुमार झा, करतार सिंह, बिजेंद्र सिंह, ए.एस. रावत और महेश शर्मा जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अंत में, यतीश चन्द्र कश्यप (कोषाध्यक्ष, महानगर) ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।



