राजनगर एक्सटेंशन के एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स में जन्माष्टमी उत्सव की धूम

गाज़ियाबाद, राजनगर एक्सटेंशन। “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से मंगलवार रात एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स का परिसर गूंज उठा। सोसाइटी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भव्यता, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया।
बच्चों ने राधा और कृष्ण के रूप में सजीव झलकियाँ प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। रंग-बिरंगे परिधानों और नृत्य प्रस्तुतियों ने उत्सव का माहौल और भी जीवंत कर दिया। सोसाइटी के वरिष्ठजन एस.के. श्रीवास्तव, मुन्नी देव शर्मा, वी.के. वर्मा, विष्णोई जी, प्रेम शंकर, संजय शर्मा, सक्सेना जी, योगेन्द्र माथुर, वी.बी. राय समेत अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बच्चों को आशीर्वाद दिया।
पूर्व महासचिव मोनू कुमार त्यागी ने बताया कि देर रात तक लगभग 150–200 लोग कार्यक्रम में शामिल रहे और भजन, झाँकी तथा प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया। उन्होंने नविना मिश्रा, नेहा शुक्ला, वंदना श्रीवास्तव, संदीप टोंक, संगीता सुमन, सुचरिता, अतुल गुप्ता, नीतू त्यागी सहित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मटकी फोड़ प्रतियोगिता रही जिसमें छोटे-बड़े सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में अजीत सिंह, विपिन त्यागी, मोनू त्यागी, पवन द्विवेदी, सत्येंद्र, रेड्डी जी, प्रसून अनिरुद्ध और संदीप टोंक सहित अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग किया।
इस अवसर पर हर्षित शर्मा और संगीता सुमन की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। सोसाइटी के मंदिर समिति द्वारा की गई भव्य सजावट और आकर्षक झाँकियों ने सभी को श्रीकृष्ण की लीलाओं की झलक कराई।
कार्यक्रम का समापन भजन, प्रसाद वितरण और सामूहिक फोटोग्राफी के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव का प्रतीक बना बल्कि सिग्नेचर हाइट्स परिवार की एकता और सौहार्द को भी मजबूत कर गया।



