यूपी के मेरठ में पीईटी एग्जाम में सॉल्वर गिरफ्तार
मेरठ: आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित करायी जा रही पीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सरगना एवं सदस्यो की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ ने मुखबिर खास की सूचना पर थाना मेडिकल क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्र बीडीएस इन्स्टीट्यूट जागृति विहार के निकट से रोबिन पुत्र अशोक निवासी ग्राम सियाल थाना भावनपुर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक मोबाईल फोन सैमसंग बरामद हुआ, जिसको चैक करने पर मोबाईल फोन में परीक्षा की आन्सर शीट (Answer sheet) , व्हाटसएप्प चैटिंग, विभिन्न परीक्षार्थियो के एडमिट कार्ड होना पाये गये ।
पकडे गये व्यक्ति ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने साथी अंकित उर्फ सोनू बैसला निवासी डीलना, थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद के साथ मिलकर सरकारी नौकरियों की आयोजित परीक्षाओ में अभ्यार्थियों से मोटा पैसा लेकर परीक्षा पास कराते है व मोबाईल फोन में आज के पेपर की आन्सर शीट है जिसको मैं अभ्यार्थियों को बेचने के लिये खड़ा हुआ था । पकडे गये व्यक्ति को उसके जुर्म से अवगत कराकर हिरासत पुलिस में लिया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।