मेरठ विकास प्राधिकरण का शहरभर में एक साथ 16 स्थानों पर अभियान, बुलडोजर ने अवैध निर्माणों को ढहाया

मेरठ विकास प्राधिकरण का शहरभर में एक साथ 16 स्थानों पर अभियान, बुलडोजर ने अवैध निर्माणों को ढहाया, यह ऐसी कॉलोनी होती हैं जिनका विकास अभी शुरू हुआ था, इसमें सड़कें होती हैं और साइट कार्यालय, बिजली के खंभे और घर की नींव दीवारें, इनका मानचित्र स्वीकृत नहीं है इसलिए कार्रवाई की गई।
मेरठ : मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) का बुलडोजर ने अवैध निर्माणों को ढहाया। अभियान शनिवार को फिर बड़े पैमाने पर शुरू हो गया। यह अभियान शहर भर में 16 जगहों पर एक साथ चलाया जा रहा है। सभी चार क्षेत्रों में चार उप-क्षेत्र हैं। इसी आधार पर एक-एक बुलडोजर लगाकर अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जा चुकी है। सचिव चंद्र पाल तिवारी ने कहा कि अभियान बड़े स्तर पर जारी रहेगा।
निशाने पर हैं शहर की अवैध कॉलोनियां
इस अभियान का निशाना अवैध कॉलोनियां हैं। ये ऐसी कॉलोनियां हैं जिनका विकास अभी शुरू हुआ है। इसमें सड़कें और साइट कार्यालय शामिल हैं। बिजली के खंभे और घर की नींव की दीवारें। उनका नक्शा स्वीकृत नहीं है, इसलिए कार्रवाई की जा रही है। मेरठ में इससे पहले भी एमडीए ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की थी।

हाल ही में मवाना रोड में बुलडोजर चलाया गया
आपको बता दें कि मेरठ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को दो जगहों पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की ।मवाना रोड स्थित अमहेरा गांव में खसरा नंबर 120 पर बन रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चला ।किला रोड पर अवैध दुकानों को किया सील कालोनी को फरमानुद्दीन द्वारा सात हजार वर्ग मीटर के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा था। कार्रवाई के तहत सड़क उखड़ गई। चारदीवारी को तोड़ा गया और बिजली के खंभे तोड़ दिए गए। साथ ही यहां बनी 13 अवैध दुकानों को सील किया गया। वहीं किला रोड स्थित शिवकुंज में सात अवैध दुकानों को सील किया गया।
