मेरठ में बिना सिर के शव की हुई पहचान, अपनी ही बेटी की हत्या कर सिर फेंकने के आरोप में शाहिद कुरैशी गिरफ्तार

मेरठ : लक्खीपुरा इलाके में एक युवती का सिर विहीन शव मिलने के कुछ दिनों बाद मेरठ पुलिस ने मामले में 50 वर्षीय शाहिद कुरैशी को गिरफ्तार किया है. आरोपी उस महिला का पिता है जिसका शव 12 अगस्त को मिला था। महिला की पहचान शाहिद कुरैशी की बेटी शाइना के रूप में हुई है।


कुरैशी चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी हो और इसलिए उन्होंने उसका निकाह तय किया। हालांकि, शाइना को यह प्रस्ताव मंजूर नहीं था। उसने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया जिसके बाद उसके पिता ने गुस्से में आकर अपनी बेटी का सिर काट दिया। उसने उसका सिर अलग कर दिया और उसके निचले शरीर को एक चादर में लपेट दिया। मेरठ पुलिस अभी भी महिला के सिर की तलाश कर रही है। जैसा कि पहले बताया गया था, शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने लक्खीपुरा इलाके में लेन नंबर 28 के पास एक नाले में देखा था। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि आरोपी ने महिला की हत्या कहीं और की है और पहचान छिपाने के लिए शव को नाले में छोड़ दिया है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी भी मृतक महिला के सिर की तलाश कर रही है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि शाइना का सिर तलाशने के लिए टीम लगी हैं। हालांकि कल छह घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी पुलिस युवती का कटा सिर नहीं तलाश पाई। गुरुवार को पुलिस ने फिर से कटी गर्दन को तलाशने के लिए टीम लगाई है।