मेरठ में कांवड़ पर थूकने पर हंगामा ; हाईवे जाम कर पुलिस चौकी में की तोड़फोड़

मेरठ : कंकरखेड़ा बाईपास nh-58 खेरवा रोड पर दो व्यक्तियों वहां से गुजर रहे कांवड़ियों के एक कांवड़ पर किसी व्यक्ति ने थूक दिया। इस बात को लेकर कांवड़ियों ने अपना आपा खो दिया और थूकने वाले व्यक्ति को पीट दिया। इस बीच स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया मगर कांवड़ियों ने एक न सुनी। उनका कहना है कि थूकने से कांवड खंडित हो गया और वह भोले नाथ को जो जल चढ़ाने जा रहे थे वह अपवित्र हो गया।


कांवड़ियों ने कांवड़ यात्रा का अपमान करने का आरोप लगाया है। आक्रोषित कांवड़ियों ने कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ कर दी। चौकी के पास खड़ी कारों के अंदर भी तोड़फोड़ की गई। हंगामा देखते हुए एसएसपी डीएम एसपी सिटी एसपी ट्रैफिक एडीएम सिटी ने मौके पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराने की कोशिश करें काफी मशक्कत के बाद कांवड़ियों को समझाया गया। वहीं हंगामा बढ़ने से मार्ग पर चल रहे अन्य कांवड़ियों में हड़कंप मच गया।








एसपी सिटी विनीत भटनागर, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी क्राइम अनित कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और हाईवे पर ही धरना देकर बैठ गए। एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाया। जैसे-तैसे एक तरफ से कांवड़ मार्ग को खाली कराकर जाम खुलवाया गया। हालांकि कांवड़िए अभी हाईवे पर एक तरफ धरना देकर बैठे हैं। कांवड़ियों ने आराेपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
