मेरठ पुलिस: शातिर गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड घायल/गिरफ्तार
मेरठ: आज थाना फलावदा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बहजादका गेट के पास से एक सदिग्ध बिना नंबर बाइक पर सवार को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में बाइक सवार अभियुक्त गोली लगने से घायल/गिरफ्तार किया है। घायल को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी मवाना में भर्ती कराया गया, घायल अभियुक्त ने अपना नाम साजिद पुत्र वाहिद निवासी ग्राम नगला हरेरू थाना फलावदा जनपद मेरठ बताया है।
अभियुक्त अभियुक्त के कब्जे से एक सीएमपी-315 बोर मय 02 खोखा कारतसू व एक जिन्दा कारतूस एवं एक मोटरसाईकिल पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट बरामद की गयी है। अभियुक्त थाना फलावदा का हिस्ट्रीशीटर है एवं गैगस्टर व गौवध अधि0 का वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त के विरूद्व थाना फलावदा पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।