मेरठ : पुलिस का व्यापारी को धमकाते हुए सौ रूपये वसूलने का वीडियो हुआ वायरल, जांच शुरू

मेरठ : गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें बाइक सवार एक दरोगा और कांस्टेबल एक व्यापारी को हड़काते हुए सौ रुपये की वसूली करते नजर आ रहे हैं। लगभग पांच मिनट के इस वीडियो में काफी देर तक पुलिस से बहस होने के बाद आखिरकार व्यापारी सौ रुपये देकर पुलिसकर्मियों से पिंड छुड़ाता है। यह वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र की गुदड़ी बाजार चौकी इंचार्ज का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुरूवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लगभग पांच मिनट का यह वीडियो किसी मुस्लिम इलाके का है। जिसमें एक दरोगा और कांस्टेबल बाइक पर एक दुकान के बाहर रुकते हैं। दरोगा बाइक पर बैठा रहता है और कांस्टेबल एक दुकानदार से सौ रुपये मांगता है। दुकानदार द्वारा सवाल किए जाने पर बाइक पर बैठा दरोगा इसे नगर निगम का टैक्स बताता है। मगर जब व्यापारी दरोगा से रसीद की मांग करता है तो दरोगा उस पर आंखे तरेरते हुए चालान काटने की धमकी देता है। लगभग पांच मिनट तक दरोगा और व्यापारी के बीच बहस होती है। इसी बीच कुछ क्षेत्रीय लोग एकत्र हो जाते हैं और व्यापारी को समझाते हुए सौ रुपये दरोगा को दिलवा देते हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा दरोगा गुदड़ी बाजार चौकी इंचार्ज का बताया जा रहा है। अधिकारी इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
