मेरठ पब्लिक स्कूल मेनविंग के छात्र पहुंचे सफलता के शिखर पर

मेरठ : मेरठ पब्लिक स्कूल में कक्षा बारह की सत्र २०२२की परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही छात्रों के बीच शुरू हुआ बधाईयों का सिलसिला। ह्यूमैनिटी के छात्र हर्षित मलिक ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया कॉमर्स के छात्र मेहुल गर्ग ने 98.2 प्रतिशत अंक तथा साइंस वर्ग में अर्चित अग्रवाल ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने-अपने वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।
सफल छात्रों ने अपनी श्रेष्ठतम सफलता का श्रेय निरंतर अभ्यास, विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था,माता-पिता और शिक्षकों देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। विद्यालय की प्रबंध समिति ने भी सभी सफल छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी सफलता के सर्वोच्च स्थान पर बने रहने की कामना की और समस्त वर्गों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को व मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की।







कक्षा दस की सत्र २०२२की परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही सफलता की चमक से छात्रों के चेहरे खिल उठे
छात्र अभय मलिक(97.6) प्रतिशत पाकर इस बार सफलता के शीर्ष पर रहे । अर्जुन देशवाल 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दिव्तीय स्थान पर रहे और सौरभ जैन ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यालय की प्रबंध समिति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी सफल छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कक्षा दस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा ग्यारह में स्कालरशिप देने की घोषणा की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डाॅ० शिखा कोक ने छात्रों के परिश्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

