मेरठ : कब्रिस्तान के पास गठरी में मिली युवती की सिरकटी लाश, मचा हड़कंप

मेरठ : लिसाङी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती की सिरकटी लाश मिलने से हङकंप मच गया। युवती का धङ कब्रिस्तान के पास एक गठरी में बंधा हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके में काफी देर तक युवती के सिर की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने धड़ को मोर्चरी भेज दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात युवती का कत्ल करने के बाद धड़ को वहां ठिकाने लगाया गया है। आसपास लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जाता है शुक्रवार को तड़के लगभग 400 बजे लक्कीपुरा गली नंबर 28 में कुछ लोग मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कब्रिस्तान की बाउंड्री के निकट एक कपड़े की गठरी पड़ी देखी। गठरी से खून रिसता देख लोग लोगो में उत्सुकत जागी। जिसके बाद उन्होंने जब पोटली खोल कर देखी तो उसमें फलों की क्रेट के ऊपर एक युवती की सिरकटी लाश देखते ही सबके होश उड़ गए। क्षेत्रवासियों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद आनन-फानन में इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट उत्तम सिंह राठौर और सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया फॉरेंसिक टीम व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने भीड़ को घटनास्थल से हटाते हुए शव की जांच-पड़ताल की। मृतका की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है, जो काले रंग का ट्राउजर और डिजाइन दार टॉप पहने हुए थी। मृतका के सिर की तलाश में पुलिस घंटों तक कब्रिस्तान और आसपास के इलाके की खाक छानती रही। मगर सिर बराबर ना होने पर पुलिस ने युवती के धड़ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। पुलिस ने एक घर और कारखाने के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात हत्या के बाद युवती के धड़ को वहां ठिकाने लगाया गया है।
