मां कात्यानी फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा 35 वा संपूर्ण नवरात्रि जागरण
गाज़ियाबाद: मां कात्यानी फाउंडेशन पंजीकृत द्वारा संचालित श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा आयोजित 35 वा संपूर्ण नवरात्रि जागरण महोत्सव विवेकानंद शिशु मंदिर स्कूल एफ ब्लॉक कवि नगर में दुर्गा अष्टमी को मां महागौरी का दर्शन करने और आशीर्वाद लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल।
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़, मेयर आशा शर्मा, समिति के संयोजक संदीपन शर्मा ने पूजा अर्चना कराने के बाद माता की चुन्नी और श्रीफल प्रसाद के रूप में दी। महोत्सव के आखिरी दिन मां महागौरी का दर्शन करने के लिए भक्तों का लगा तांता, प्रतिदिन की भांति आज भी हजारों मां के भक्त दरबार में आए और मां ज्वाला के दर्शन करके आशीर्वाद लिया ।अष्टम नवरात्रे को समिति के सदस्यों और दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया। दिल्ली से आए महंत सुरेश मल्होत्रा , संतोष साधिका,दया चंद एंड पार्टी ने महामाई का गुणगान किया। समिति के संयोजक संदीपन शर्मा ने अतिथियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों का मां भगवती के दरबार में आए सभी का स्वागत किया और उनको मां का पटका पहनाया।
इस अवसर पर समिति के संयोजक महंत संदीपन शर्मा, अध्यक्ष डा.अशोक वासुदेवा,महामंत्री पंडित चमन लाल शर्मा, प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी, समिति उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, कुणाल शर्मा,स्वागतसमिती से ठा.अर्चना सिंह, अनिल सिंह,अजीत सोनी अनिल सतीज तिलक राज अरोड़ा,घनश्याम भंडारा समिति से मनीश शर्मा, प्रमोद रहेजा,दिनेश शर्मा, दरबार सेवा समिति प.सतीश शर्मा,प. लव कुमार शर्मा, रविंद्र सिंह,दर्शन प्रभाकर, प्रचार समिति से नितिन वासुदेवा,मोहित वासुदेवा, ठाकुर पंकज सिंह, चरण पादुका समिति से हरि मेहता मामाजी, दिनेश कुमार, शम्मी खुराना,हरि किशन ,आशीष खुराना ,हरीश शर्मा, विशाल सैनी ,अमित चौधरी, दुर्गा वाहिनी से रितु मल्होत्रा रश्मि शर्मा राज वासुदेवा अर्चना शर्मा मीना सोनी संजना सतीजा पूजा शर्मा पलक सतीजा, भानवी शर्मा कार्यकारिणी सेवादार रमन चड्ढा, विनय बंसल,मयंक, नमन,चंद्रकांतम, लक्ष्मीकांतम, अमन सोनी,चमन राज घई,मनीष गिरी, वाशु तवर,अभिनव गर्ग कार्तिक शर्मा, उदित प्रभाकर, कार्तिक गर्ग,चुन्नू, सहित हज़ारों भक्तजन ने भजनों का आनंद लिया।