महिला मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन, ‘एस.टी. हसन को फांसी दो’ के नारे गूंजे, फूंका पुतला, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद एस.टी. हसन द्वारा हिंदू समाज की बेटियों को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज गाजियाबाद में आक्रोश फूट पड़ा। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आरती मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोनी तहसील पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने “समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद” और “एस.टी. हसन को फांसी दो” जैसे नारे लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का नेतृतव कर रही आरती मिश्रा ने कहा कि हाल ही में कैराना से सांसद इकरा हसन पर की गई टिप्पणी पर तुरंत एफआईआर दर्ज हुई और कार्रवाई भी हुई, लेकिन हिन्दू महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली एस.टी. हसन की टिप्पणी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होना चिंता और आक्रोश का विषय है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी बयानबाजी सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।

महिला मोर्चा की प्रमुख मांगें:
- एस.टी. हसन के खिलाफ रासुका के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
- महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली विषैली बयानबाजी को तत्काल रोका जाए।
- समाजवादी पार्टी के नेतृत्व से स्पष्ट किया जाए कि वे ऐसी मानसिकता का समर्थन करते हैं या नहीं।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में यह भी कहा कि एस.टी. हसन का विवादित बयानों का इतिहास रहा है, चाहे वह माता पद्मावती हों या कांवड़ यात्रियों पर की गई टिप्पणियां। कार्रवाई न होने से समाज में असंतोष बढ़ता जा रहा है।


