महामाया स्टेडियम में उत्तर प्रदेश सीनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश सीनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन महामाया स्टेडियम, गाजियाबाद में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसके बाद अवनीश कुमार अवस्थी, अध्यक्ष यूपी आर्चरी एसोसिएशन, ने तीर चलाकर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में कुल 447 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से 50 विभिन्न जिलों से आई टीमें शामिल रहीं।

इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि पहली बार एक साथ 65 टारगेट देखने को मिले। ओलंपियन सत्यदेव प्रसाद ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इसकी तुलना राष्ट्रीय स्तर से की जा सकती है और इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं रही।
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें यूपी आर्चरी के महासचिव अजय गुप्ता, गाजियाबाद के डीएम, क्षेत्रीय निदेशक सोनीपत डॉ. शिवम शर्मा, सीडीओ अभिनव गोपाल, दूधेश्वर मंदिर के रमेश आनंद गिरि, और ललित जायसवाल जैसे विशिष्ट अतिथि शामिल थे। प्रभारी खेल अधिकारी गाजियाबाद, कुमारी पूनम बिश्नोई, ने मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, जबकि जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अनिल एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन ओलंपियन सत्यदेव प्रसाद और कुमारी पूनम बिश्नोई द्वारा किया गया। अवस्थी ने कार्यक्रम के बाद खिलाड़ियों के साथ भोजन किया और उनसे सीधे संवाद भी किया। अपने संबोधन में अवस्थी ने घोषणा की कि जल्द ही यूपी में तीरंदाजी एकेडमी खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि जूनियर और सब-जूनियर खिलाड़ियों के लिए उपकरणों पर 50% की छूट प्रदान की जाएगी और इसके लिए 80 लाख रुपये की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी।
प्रतियोगिता 15 अक्टूबर तक चलेगी, और इस दौरान गाजियाबाद के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिनमें 1964 ओलंपिक खिलाड़ी हरिवंश, एशियाई खेलों के पदक विजेता प्रदीप , अंतरराष्ट्रीय शूटर अंजलि पूर्वा, और कोच देवेंद्र शामिल थे। साथ ही, विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को भी सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भवानी ग्रुप, रेयांश, हिमानी आरती और शिवाजी ग्रुप की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन गाजियाबाद और खेल विभाग गाजियाबाद का धन्यवाद किया गया।
इस कार्यक्रम में पहली बार “ट्राय आर्चरी” का भी आयोजन किया गया, जिसका आगंतुकों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर खेल अधिकारी पूनम बिश्नोई, योगेंद्र राणा, वेदकुमार, अनिल शर्मा, राहुल दीक्षित और अन्य महत्वपूर्ण हस्तियां उपस्थित रहीं।



