महर्षि दयानंद विद्यापीठ में मतदाता जागरूकता सप्ताह: छात्रों ने बनाई NOTA और SVEEP की आकृतियां
गाजियाबाद। महर्षि दयानंद विद्यापीठ में 5 नवंबर से 10 नवंबर तक चल रहे मतदाता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने NOTA (None of the Above) और SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) की आकृतियां बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
मतदान प्रक्रिया की शिक्षा और चुनावी अनुभव
विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने हेड बॉय और हेड गर्ल का चुनाव भारत के निर्वाचन प्रक्रिया के अनुरूप किया, जिससे उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। इस अवसर पर श्रीमती राजेश्वरी चौहान और डॉक्टर आनंद शर्मा के निर्देशन में छात्रों ने ग्राउंड में SVEEP और NOTA की विशाल आकृतियां बनाईं, जो मतदाता जागरूकता और निर्वाचक सहभागिता को प्रोत्साहित करने का प्रतीक थीं।
NOTA के महत्व पर जोर
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को NOTA के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। NOTA का विकल्प उन मतदाताओं के लिए है जो चुनाव में खड़े उम्मीदवारों में से किसी को भी अपना मत नहीं देना चाहते। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाताओं को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का अधिकार मिले।
प्रधानाचार्या का उत्साहवर्धन
महर्षि दयानंद विद्यापीठ की प्रधानाचार्या, डॉ. सीमा सेठी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “हमारे छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में अग्रणी रहते हैं। इस बार मतदाता जागरूकता अभियान में उनकी सहभागिता देखकर गर्व महसूस हो रहा है। इससे न केवल उनके अंदर चुनावी प्रक्रिया की समझ विकसित होगी, बल्कि वे समाज में जागरूक मतदाता के रूप में अपनी भूमिका भी निभा सकेंगे।”
छात्रों की भागीदारी और संदेश
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने माता-पिता और समाज को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्रों ने मतदान के महत्व पर स्लोगन लिखकर और पोस्टर बनाकर जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया।
मतदाता जागरूकता की दिशा में विद्यालय की पहल
विद्यालय की इस पहल को स्थानीय समुदाय और अभिभावकों ने भी सराहा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।