
मेरठ : कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने एक बियर शॉप को निशाना बनाया। दुकान का ताला तोड़कर बदमाश 41 हजार कैश और बियर की तीन पेटी ले गये। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक मार्शल पिच के पास अनिल पुंडीर की बियर की दुकान है। दुकान के सेल्समैन सौरभ के मुताबिक शुक्रवार को वह दुकान बंद करके घर गया था।

शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो ताले टूटे देख सौरभ के होश उड़ गए। शटर उठाकर देखा तो बदमाशों ने गल्ले का ताला भी तोड़ा हुआ था। जिसके बाद सौरभ ने घटना की जानकारी दुकान मालिक अनिल को दी। मौके पर पहुंचे अनिल ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि बदमाशों ने गल्ले में रखी 41 हजार की नकदी और तीन पेटी बियर पर हाथ साफ कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच-पड़ताल की। जिसमें स्कूटी सवार दो युवक देर रात बियर की तीन पेटी लेकर स्कूटी पर सवार होकर फरार होते दिखाई दिए। दुकान मालिक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का दावा है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
