
बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी, योगीराज में फरार हैं
मेरठ: अवैध रूप से मीट प्लांट का संचालन के आरोप में फरार चल रहे पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की पांच करोङ रूपये मूल्य की कोठी को बुधवार को पुलिस ने कुर्क कर लिया। एएसपी कैंट चंद्रकांत मीणा का कहना है कि आज ही याकूब के मीट प्लांट को भी कुर्क किया जाएगा, जिसकी कीमत लगभग सौ करोङ है। कुर्की की खबर मिलते ही भारी मात्रा में वहां भीङ जमा हो गई। पुलिस ने भीङ को वहां से हटा दिया। कुर्की के दौरान वहां भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही।
video credit – Munish Kumar
31 मार्च की रात पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हापुङ रोड स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध रूप से प्रोसेसिं व पैकेजिंग किए जा रहे 5 करोङ का मीट पकङा था। मौके से दस आरोपियों को गिरफतार करते हुए पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी जुबेदा व बेटे फिरोज और इमरान सहित 15 आरोपियों के खिलाफ खरखौदा थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद से याकूब अपने परिवार सहित फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने लगभग एक महीने पहले याकूब को भगोड़ा घोषित करते हुए याकूब की तमाम संपत्तियों पर 82 की कार्यवाही की थी। बुधवार को एएसपी कैंट चंद्रकांत मीणा और सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया अपने साथ लिसाड़ी गेट, कोतवाली और खरखौदा थाने की पुलिस को लेकर सराय बहलीम स्थित याकूब कुरैशी की कोठी पर पहुंचे।






कुर्की की खबर मिलते ही वहां भीङ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने हटा दिया। पुलिस ने कोठी का ताला तोड़कर याकूब की कोठी में रखे सामान सहित कोठी की कुर्की की। इस दौरान पूरा इलाका छावनी में तब्दील रहा। एएसपी कैंट चंद्रकांत मीणा ने बताया कि आज ही याकूब के हापुङ रोड स्थित मीट प्लांट की भी कुर्की की जाएगी। जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए है। पुलिस की कार्रवाई के चलते इलाके में हड़कंप मचा रहा।





Images Credit – Munish Kumar
याकूब की कोठी का नजार देख अधिकारी हैरान :
याकूब कुरैशी की कोठी की कुर्की करने पहुंचे अधिकारी अंदर का नजारा देख हैरान रह गए। कुर्की के लिए अधिकारियों ने कोठी का ताला तुङवाया, लेकिन अंदर कमरे में एसी और पंखे चलते मिले। मेज पर कप में चाय रखी थी। डीप फ्रीजर में मीट व खाने का सामान रखा था। घर में ऐशे आराम का सभी सामान था। कोठी में नगदी व जेवर नहीं मिले हैं। माना जा रहा है कि कीमती सामान पहले ही घर से निकाल लिया गया है। पुलिस ने इसकी वीडियोग्राफी भी कराई है।अधिकारियों का कहना है कि कमरे को देख कर ऐसा लगता है कि कुछ समय पहले तक यहां कोई रह रहा था। पुलिस अब इसकी भी जांच कर रही है।


