थाने के बाहर मर्डर: मुरादनगर थाने के सामने रवि शर्मा की गोली मारकर हत्या
✍️ लोकल पोस्ट संवाददाता | मुरादनगर, गाजियाबाद | 20 जून 2025
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना परिसर के ठीक बाहर बुधवार रात हुई एक दर्दनाक और शर्मनाक घटना ने जिले की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 35 वर्षीय रवि शर्मा की थाने के मुख्य गेट पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पुलिस को हमलावरों के बारे में जानकारी दी गई थी, बावजूद इसके हमलावर थाने के बाहर मौजूद रहे और मौके पर ही रवि शर्मा की हत्या कर फरार हो गए।
कहासुनी से खूनखराबा तक
घटना की शुरुआत गांव मिल्क रावली में हुई, जहां बुधवार रात रवि शर्मा और गांव के ही अजय चौधरी व मोंटी के बीच कार हटाने को लेकर कहासुनी हुई। मामूली विवाद मारपीट तक पहुंचा और अजय अपने साथियों के साथ रवि के घर तक पहुंचा, वहां मारपीट और फायरिंग की गई।
डरा-सहमा रवि शर्मा अपने भाई विकास शर्मा के साथ रात 10 बजे मुरादनगर थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन इससे पहले कि वह थाने में अंदर दाखिल हो पाते, अजय और मोंटी पहले से ही थाने के गेट पर पिस्तौल लेकर घात लगाए खड़े थे।
चार गोलियों से हुई निर्मम हत्या
जैसे ही रवि थाने के गेट पर पहुंचा, अंधेरे में अजय और मोंटी ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। चार गोलियां लगने के बाद रवि लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़ा। पुलिस द्वारा पास के अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया।

रवि के भाई विकास शर्मा ने फूट-फूट कर कहा:
“हम पुलिस को पहले ही बता चुके थे कि ये लोग जानलेवा हमला कर सकते हैं। लेकिन ना तो सुरक्षा दी गई, ना हमलावरों को रोका गया। हम थाने पहुंचे ही थे कि गोलियां चल गईं।“
आरोपी अजय 15 दिन पहले ही जेल से छूटा था
पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी अजय चौधरी को छह महीने पहले गांव की ही एक युवती से रेप के आरोप में जेल भेजा गया था, और महज 15 दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था।
पुलिस के मुताबिक, अजय ने गांव में पहले भी रवि के घर के बाहर फायरिंग की थी, जिसके बाद रवि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था।
इस घटना ने गाजियाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली और तत्परता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। थाने के गेट पर हत्या का मतलब यह है कि न अपराधियों को पुलिस का डर है, न कानून का कोई भय। लोगों में इस घटना के बाद गंभीर आक्रोश है।
पुलिस का दावा और अगली कार्रवाई
एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने FIR दर्ज कर अजय और मोंटी की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।
परिवार की मांग: मिले न्याय, हो सख्त कार्रवाई
रवि शर्मा के परिजनों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। परिवार का कहना है कि अगर पुलिस पहले ही कार्रवाई करती, तो रवि आज जिंदा होता।