जिलाधिकारी व एसएसपी ने गंगनहर पटरी कांवड मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कांवड यात्रा मार्ग हेतु सौंपे गये कार्य का निवर्हन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये-जिलाधिकारी
डयूटी के दौरान मौके पर उपस्थित रहे संबंधित अधिकारी व कर्मचारी-दीपक मीणा
मेरठ : जनपद में कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल निर्देशन मंे लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पल्लवपुरम कांवड मार्ग तथा गंगनहर पटरी खतौली से जानी खुर्द तक जनपद की सीमा मे पडने वाले कांवड यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा सीडीओ, सीएमओ, डीपीआरओ, जिला पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कांवड यात्रा मार्ग हेतु सौंपे गये कार्य का निवर्हन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये। सीएमओ से नाराजगी व्यक्त करते हुये सख्त निर्देश देते हुये कहा कि स्वास्थ्य कैम्पो पर डयूटी के अनुसार कर्मचारियों का स्वास्थ्य कैम्प पर रहना सुनिश्चित करें तथा व्यक्तिगत रूप से भ्रमण कर कैम्प का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाये तथा कैम्पो को शिविर के आसपास ही बनाया जाये। उन्होने कहा कि कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगीं।






जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुये कहा गया कि समस्त जोनल एवं सैक्टर मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहे तथा संबंधित अधिकारी लगातार स्थलीय सत्यापन करें। उन्होने कहा कि डयूटी के दौरान क्षेत्र में उपस्थित न पाये जाने पर संबंधित जोनल एवं सैक्टर मजिस्टेªट के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा सलावा चैकी, अटेरना, सरधना, नानू का पुल, भौला की झाल आदि पर निरीक्षण करते हुये उपस्थित शिविर संचालक से वार्ता की गयी। शिविर संचालको द्वारा जिला प्रशासन द्वारा कांवड यात्रा हेतु की जा रही व्यवस्थाओ के प्रति संतोष व्यक्त किया गया।









इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैधरी, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

#INDIANTHEM..sing for India, It’s not just a competition, it’s an expression of your feelings for your motherland, for its beauty, for its character, for its culture, for its tradition, for its glorious history, for its freedom fighters, for its developing present and for its bright future. So, let’s participate with lot of vigor and let the world hear your voice in reverence for your nation. Radio Meri Aawaz, Local Post and 1857 REVOLTEAM supports every voice which speaks for India.