जम्मू-कश्मीर :आतंक के भेंट चढ़ी कश्मीरी टीवी कलाकार, भतीजे के साथ घर के बाहर खड़ी थीं अमरीन भट

नई दिल्ली (News Reach) : जम्मू-कश्मीर के चदूरा में बुधवार को 35 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज से पहले उसकी मौत हो गई। फायरिंग में अमरीन का 10 साल का भतीजा भी घायल हो गया। घटना बुधवार को बडगाम जिले के चदूरा के हिशरू इलाके की है। टीवी एक्ट्रेस अमरीन अपने 10 साल के भतीजे के साथ घर के बाहर खड़ी थीं, तभी अचानक आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले के बाद दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अमरीन की मौत हो गई ।उनके भतीजे के हाथ में गोली लगी है। भतीजे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बडगाम में आतंकवादियों द्वारा मारी गई टीवी कलाकार अमरीन भट के बहनोई जुबैर अहमद के मुताबिक घर पर 2 लोग आए और उन्होने अमरीन भट्ट को बुलाया कि एक जगह शूटिंग है। उसके बाद उन लोगों ने अमरीन पर फ़ायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। उसने किसी का क्या बिगाड़ा था ।उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी।
जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने बडगाम में टीवी कलाकार अमरीन भट की आतंकवादी द्वारा की गई हत्या की निंदा की है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सीमा पार से लगातार अतिरिक्त सैन्य प्राप्त करने वाले आतंकी पारिस्थिति के तंत्र को ध्वस्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी शामिल थे। उनकी तलाश की जा रही है। एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के अंचार सौरा इलाके में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। मंगलवार को आतंकियों ने सैफुल्ला कादरी के पिता मोहम्मद सैयद कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना में उनकी 9 साल की बेटी सफा कादरी भी घायल हो गई। पुलिस ने बताया था कि आतंकी पुलिसकर्मी के घर में घुसे और दोनों पर फायरिंग कर दी। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सैफुल्ला ने दम तोड़ दिया। घटना सौरा के मलिक साब इलाके की है।
घाटी में हाल ही में हत्याएं
12 मई को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में चदूरा तहसीलदार कार्यालय के क्लर्क राहुल भट्ट के कार्यालय में घुसकर आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी ।मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 7 मई को श्रीनगर के अली जान रोड पर ऐवा ब्रिज पर एक पुलिसकर्मी गुलाम हसन डार पर आतंकियों ने गोली मार दी थी। 18 अप्रैल को पुलवामा में काकापोरा रेलवे स्टेशन के बाहर दुकान पर चाय पीने आए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवानों सब इंस्पेक्टर देवराज और हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह पर आतंकियों ने गोलियां चला दीं ।दोनों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।