गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर क्षेत्र में सूटकेस से मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी



✍️ लोकल पोस्ट संवाददाता | गाजियाबाद | 11 जून 2025
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव वाटिका, नहर रोड के पास उस समय सनसनी फैल गई जब मंगलवार सुबह एक सूटकेस में बंद महिला का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी, फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सुबह 6:30 बजे मिला सूटकेस, चेहरे पर थे चोट के निशान
सूचना के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे स्थानीय लोगों ने नहर पटरी के पास एक लावारिस सूटकेस पड़ा देखा। शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब सूटकेस खोला, तो उसमें करीब 25 वर्षीय युवती का शव पाया गया।
एसीपी अंकुर विहार ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पहचान की कोशिशें जारी
फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में भरकर फेंका गया है।
इलाके में दहशत, पुलिस पर सवाल
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आतंक और दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि नहर पटरी और इसके आसपास का क्षेत्र सुनसान और असुरक्षित रहता है, जिसे अपराधी अक्सर निशाना बनाते हैं।
पुलिस का दावा, जल्द होगा खुलासा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही इस रहस्यमयी हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
📍 स्थान: शिव वाटिका, नहर रोड, लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद
📆 तारीख: 11 जून 2025
👩⚖️ मृतका की उम्र: लगभग 25 वर्ष
🕵️♂️ पुलिस कार्रवाई: शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, CCTV व सोशल मीडिया से पहचान की कोशिश