
गाजियाबाद : आज रेलवे स्टेशन पर तीसरे फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण गाजियाबाद सांसद केंद्रीय राज्यमन्त्री जनरल वीके सिंह द्वारा किया गया। जनरल वीके सिंह ने बताया यह ब्रिज शहर को विजय नगर से जोड़ने के लिए गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन पर तीसरे फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया जिसकी लागत लगभग 8.7 करोड़ आई है प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर भी रैंप भी बनाया गया है जिससे दिव्यांग जनों व बुजुर्गो को आने जाने में परेशानी ना हो।इससे शहर की दोनों तरफ की जनता को लाभ पहुंचेगा। फुट ओवर ब्रिज के दोनों तरफ दिव्यांग जनों व बुजुर्गो के लिए एक्ससिलेटरर और रेम्प बनाए गए हैं जिससे कोई भी दिव्यांगजन को ट्रेन तक सुगमता से पहुंच सकता है बुजुर्ग लोगों को भी अब रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में आसानी रहेगी। इस फुटओवर ब्रिज को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर खोला गया है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा पहुंच सके।
वही राजौरी में हुए आतंकवादी हमले पर सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा हर हमला दुखद होता है। हमें हर जान के जाने का अफसोस होता है। इस दुख को शब्दों में बयान नही किया जा सकता है,सीमा पर ऐसी चीजें होती रहती है। हमारी सेना ऐसी घटनाओं का माकूल जवाब देने में सक्षम है। मुझे यकीन है शहीद हुए सैनिक उनकी यूनिट वहाँ के सभी सदस्य जल्द माकुल जवाब देंगे।

