गाजियाबाद में बेकाबू कुत्तों का आतंक; ढाई साल के बच्चे पर झुंड में किया हमला

गाजियाबाद: गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। बच्चे हो या फिर बुजुर्ग, कुत्तों के हमले से कोई भी शख्स नहीं बच पा रहा है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी से सामने आया है।
सोसाइटी के पार्क में खेल रहे एक ढाई साल के बच्चे पर कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि पास में ही एक व्यक्ति ने कुत्तों को वहां से भगा दिया। पूरा मामला 26 जनवरी का बताया जा रहा है। इस मामले में एक सीसीटीवी भी सामने आया है। सीसीटीवी में कुत्तों का एक झुंड ढाई साल के बच्चे पर हमला करते हुए नजर आ रहा है। इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।


जब इस बारे में बच्चों के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आए दिन सोसाइटी में किसी न किसी को कुत्ते अपना शिकार बनाते रहते हैं। लेकिन जब इसकी शिकायत की जाती है तो तुरंत डॉग लवर उनके बचाव में सामने आ जाते हैं।उन्होंने कहा कि इस ओर जल्दी कोई कदम उठाना चाहिए, वरना किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इस मामले में सोसाइटी के प्रबंधन का कहना है कि वे इस समस्या से अवगत हैं। वे इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सोसाइटी में कुत्तों को लाने वाले लोगों पर रोक लगाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करने जा रहे हैं। इसके अलावा, वे सोसाइटी में कुत्तों का टीकाकरण और नसबंदी कराने के लिए भी अभियान चलाएंगे।
उम्मीद है कि सोसाइटी प्रबंधन के इन प्रयासों से कुत्तों के आतंक से लोगों को राहत मिलेगी। इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई कुत्तों के प्रति दयालुता दिखाते हुए लोगों की सुरक्षा को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है? क्या सोसाइटी में रहने वाले लोगों को बेखौफ होकर घूमने का हक नहीं है?


