गाजियाबाद: बैंक ऑफ इंडिया की महरौली शाखा में लगी आग, फायर विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा

गाजियाबाद, 07 जुलाई 2025: शहर के महरौली क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि गाजियाबाद फायर विभाग की त्वरित और साहसिक कार्रवाई से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 07:41 बजे फायर विभाग को एक कॉलर द्वारा सूचना मिली कि बैंक ऑफ इंडिया, महरौली ब्रांच में आग लग गई है। सूचना मिलते ही कोतवाली फायर स्टेशन से दो दमकल वाहन मौके के लिए रवाना किए गए।
मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि बैंक के अंदर एयर कंडीशनर और फाइलों में आग लगी हुई थी। धुएं की घनता अत्यधिक थी, जिसके कारण दमकल कर्मियों ने BA सेट (ब्रीदिंग अपरेटस) का उपयोग करते हुए भीतर प्रवेश किया और आग पर काबू पाया। एफएसओ कोतवाली के नेतृत्व में होज़ रील और हौज पाइप की मदद से दमकल कर्मियों ने पूरी मुस्तैदी से कार्य किया।
घटना के दौरान बैंक मैनेजर धीरज सिंह आर्या मौके पर मौजूद थे। राहत की बात रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और आग को अन्य हिस्सों में फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया।
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है। घटना के बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी कर दमकल वाहन अपनी यूनिट में लौट आए।
फायर विभाग की तत्परता और साहसिकता ने एक संभावित बड़ी दुर्घटना को टाल दिया, जिसकी सराहना स्थानीय नागरिकों और बैंक स्टाफ द्वारा की जा रही है।


