Ghaziabad
गाजियाबाद- चोरी करने घर में घुसे युवकों पर फायरिंग, मकान मालिक की फायरिंग में एक युवक की मौत
गाजियाबाद : थाना-टीला मोड क्षेत्र के टीना कोठी पर सुबह के समय मकान में नकब जनी की कोशिश कर रहे अज्ञात लोगों की आहट सुनकर मकान मालिक ने चलाई गोली। एक की मौत अन्य फरार। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच जांच मे जुटीं एवं ग्रामीण मौजूद। मृतक की नही हुई पहचान।