गाजियाबाद : कांवड़ यात्रा के लिए लगी दुकानें, बुलडोजर बाबा-योगी टी-शर्ट को लेकर युवाओं में उत्साह

गाजियाबाद : योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता इस साल कांवड़ यात्रा में देखी जा सकती है, क्योंकि राम मंदिर, द कश्मीर फाइल्स और मुख्यमंत्री योगी की छवियों वाली टी-शर्ट पहने श्रद्धालु लोगों के बीच इन नेताओं का क्रेज दिखाते हैं।
“इस साल सावन के दौरान बुलडोजर तस्वीरों वाली टी-शर्ट की काफी मांग है। कांवड़ पहने लोग इनकी तस्वीरों वाली टी-शर्ट पसंद कर रहे हैं, व्यापारी ने बताया इन टी शर्ट की बहुत ही धूम है, लोग इसे खरीद रहे है, बुल्डोजर बाबा की डिमांड हर जगह है। राजस्थान वाले भी बुलडोजर बाबा की डिमांड कर रहे है ।हम 500 टीशर्ट लेने गए थे, लेकिन 200 ही मिली इतनी डिमांड है, की स्टॉक भी समाप्त हो जा रहा है।
”गाजियाबाद के एक व्यापारी ने कहा। कांवड़ यात्रा में तिरंगे भी लहर रहे है। कांवड़ यात्रा के साथ तिरंगे की बिक्री लगातार बढ़ रही है। तिरंगा बिक्री करने वालों की माने तो 15 से 20 फीसदी तक तिरंगों की बिक्री अधिक हो रही है।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे राजस्थान, दिल्ली और अन्य राज्यों के कांवड़ियों में आस्था के साथ देशभक्ति का जज्बा भी देखने को मिला है।
14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा श्रावण मास तक चलेगी । सीएम ने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने और यात्रा के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध नहीं होगा बल्कि उन्हें केवल भजन बजाना चाहिए।
