
गाजियाबाद : बीती रात एक मकान में आग लगने के चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें एक 4 माह की एक मासूम बच्ची भी शामिल है। घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र के शिब्बन पुरा इलाके की है बीती रात तकरीबन 2 बजे मकान के निचले फ्लोर पर टेंट हाउस का गोदाम बना हुआ था, जिसमें शॉर्ट सर्किट से गोदाम में रखे हुए टेंट और कपड़ों में आग लग गई।


देखते ही देखते आग ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया जिसमें पहली मंजिल पर रह रहे पंकज उसकी पत्नी कविता और 4 माह की बेटी कृतिका घर से बाहर निकल पाने में कामयाब नहीं हो पाए। ज्यादा धुआं भर जाने के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। मकान के ऊपर हिस्से में कई लोग किराए पर रह रहे थे। जो कि मकान की छत् पर सोये हुए थे आग की घटना के बाद पड़ोस की छत् से मौका देखते ही भाग निकले।


घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पहली मंजिल पर एक ही परिवार के पति पत्नी और बेटी का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथी परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। मृतक पंकज मूल रूप से बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला है और गाजियाबाद में रहकर कोरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। टेंट हाउस के मालिक सुनील दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चला क्योंकि नीचे गोडाउन मे कोई एलेक्ट्रिक वायरिंग नहीं थी।